Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : शंभू लोहार की हत्या का खुलासा, मामूली विवाद में फुफेरे...

Jamshedpur : शंभू लोहार की हत्या का खुलासा, मामूली विवाद में फुफेरे भाई ने मारी थी गोली

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : गोविंदपुर प्रकाश नगर शंभू लोहार की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी तुषार कर्मकार को गिरफ्तार किया है। और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया है। मामले का खुलासा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शुक्रवार को पुलिस ऑफिस में पत्रकारों के समक्ष कर दिया है। उन्होंने कहा कि छोटी सी बात को लेकर शंभु लोहार के फुफेरे भाई तुषार कर्मकार ने गोली चलाई थी। दोनों के बीच 10 जनवरी से ही विवाद शुरू हो गया था।

17 मार्च को उसने शंभू को गोली मार दी थी। घटना के बाद पुलिस ने तुषार की निशानदेही पर हथियार के साथ एक जिंदा गोली और एक खोखा भी बरामद कर लिया है। तुषार के बारे में पुलिस ने बताया कि वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। उसका मकान भी गोविंदपुर के प्रकाशनगर स्थित गरूड़बासा शिव मंदिर रोड में ही है। घटना का उद्भेदन के लिए सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनायी गई थी। टीम में गोविंदपुर थानेदार अशोक कुमार, बिरसानगर थानेदार विवेक कुमार, एसआई सर्वजीत कुमार, चंद्रशेखर पिंगुवा, आरक्षी सचिन कुमार, संदीप कुमार आदि शामिल थे।

चैनल से जुड़े :

Most Popular