Jamshedpur :नव पदस्थापित अपर उपायुक्त का आकस्मिक निधन, जिला प्रशासन के पदाधिकारी व कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि, सरकारी कार्यालय में छुट्टी घोषित

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर :अपर उपायुक्त (एडीसी) विनय कुमार मिश्र के असामयिक निधन पर समाहरणालय में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, पीडी आइटीडीए, रूरल एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम ने इस घटना पर दुःख प्रकट किया है। शोक सभा में पदाधिकारियों व कर्मियों ने नम आंखों से उनके व्यक्तित्व को याद करते हुए दुःख के इस घड़ी में पीड़ित परिजनों के प्रति भी संवेदना प्रकट किया। बता दें कि विनय कुमार मिश्र पूर्वी सिंहभूम जिला में अपर उपायुक्त के पद पर योगदान देने से पूर्व गोड्डा में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के पद पर थे। उनके आकस्मिक निधन पर सभी सरकारी कार्यालय में छुट्टी घोषित की गई।

Share This Article