Jamshedpur :अंधविश्वास में 3 बहनें बनी कातिल, 70 साल की नानी को उतारा मौत के घाट, दहशत का माहौल

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अंधविश्वास में आकर 3 बहनें नानी की कातिल बन बैठी। जगन्नाथ मंदिर के पास तीन बहनों ने अपनी ही नानी को मौत के घाट उतार दिया है। 70 वर्षीय सुमित्रा नायक पर तंत्र-मंत्र का आरोप लगा उनकी हत्या की गई है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, घटना सोमवार देर रात की है। आरोपियों तीनों बहनों को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया है।

आरोपियों में 2 नाबालिग भी है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नानी सुमित्रा नायक (70) बेगनाडीह की रहने वाली थी। कल रात के 10 बजे ही घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी। लेकिन तीनों बहनों ने सामान्य मामला बताकर पुलिस को बैरंग लौटा दिया था। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक आरोपी का नाम तनिषा खंडाईत है। घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share This Article