Jamshedpur : चोरों के हौसले बुलंद, घर का ताला तोड़ उड़ाये नकदी व लाखों के गहने

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहा है। चोरी की घटनाएं तो रूकने का नाम ही नहीं ले रही। इस बार बारीगोड़ा जनता मार्केट रोड में एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने टाटा मोटर्स के कर्मचारी रंजय कुमार के घर का ताला तोड़कर कीमती गहने, नगदी समेत घर के सामान भी ले उड़े है। घटना मंगलवार रात की है जब घर पूरी तरह बंद था। चोरों ने पूरी तैयारी के साथ मेन गेट का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक रंजन राय अपने परिवार के साथ टेल्को के क्वार्टर में रहते है और अपने बारिगोड़ा वाले घर को किराए पर राजू राय को दे रखा है। बीते रात किराएदार राजू राय अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए थे। उनकी गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर चोरों ने घर के सभी ताले तोड़ डाले और लाखों रुपये के गहनों, नगदी, 45 इंच के टीवी समेत कई कीमती सामान चुरा लिए। सूचना के अनुसार, मकान मालिक राजन सिंह अपने परिवार के साथ टेल्को में रहते हैं और यह मकान राजू राय को किराये पर दिया गया था।

बुधवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और चोरों की तलाश जारी है।

Share This Article