डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर 12 के रहने वाले राहुल वर्मा के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। खिड़की तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपए के गहने और नकदी का सफाया कर दिया है। इसे लेकर पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार राहुल वर्मा अपने पूरे परिवार के साथ गांव गए थे। आज सुबह पड़ोसियों ने घर में चोरी होने की खबर दी। जिसके बाद वो आनन फानन में घर लौटे तो देखा कि मकान का दरवाजा खुला हुआ है और मकान के भीतर के सभी सामान बिखरे पड़े हुए हैं। घर मे रखे नकदी और जेवरात गायब है।
Jamshedpur : बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, खिड़की तोड़ कर गहनों का सफाया
