Jamshedpur : सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला ट्रेनी विमान का एटीसी से टूटा संपर्क, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार उड़ान भरने वाला एक ट्रेनी विमान अचानक से लापता हो गया है। विमान का एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना है। विमान का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार ट्रेनी विमान में एक इंस्ट्रक्टर और एक ट्रेनी पायलट प्लेन उड़ा रहे थे। सोनारी एयरपोर्ट पर युवाओं को पायलट का प्रशिक्षण देने वाली अलकेमिस्ट का विमान मंगलवार दोपहर करीब एक बजे सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के लगभग 15 मिनट बाद ही इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से संपर्क टूट गया।

एटीसी रांची द्वारा इस विमान का आखिरी लोकेशन रांची के आसपास पाया गया, जिसके बाद रांची और जमशेदपुर के एटीसी ने संयुक्त रूप से इसकी खोज शुरू कर दी है। सरायकेला खरसावां और जमशेदपुर का प्रशासन भी इस विमान की तलाश में सक्रिय भूमिका निभा रहा है, लेकिन अभी तक विमान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्रशासन और एयर ट्रैफिक कंट्रोल इस विमान को खोजने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

Share This Article