Jamshedpur: यूसीआईएल को मिला नया नेतृत्व, आनंद राव बने स्थायी सीएमडी

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को लगभग एक वर्ष बाद स्थायी अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मिल गया है। वैज्ञानिक आनंद राव को 19 मई 2025 को यूसीआईएल का नया सीएमडी नियुक्त किया गया। इससे पहले वह परमाणु ऊर्जा विभाग के एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत थे।

इस पद के लिए कुल आठ उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा थी, जिनमें घनश्याम दास गुप्ता (हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड), जगदीश चंद्र मजूमदार (एनएलसी इंडिया लिमिटेड), नागेश गोपी किशन (हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड), उमेश सिंह (हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड), राजेश कुमार (ब्रिज एंड रूफ कंपनी लिमिटेड), मनीष कुमार झा (नेशनल मेट्रोलॉजिकल लैबोरेट्री), और अ. मारुथी (न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स) शामिल थे।

आनंद राव का चयन उनकी तकनीकी विशेषज्ञता और समृद्ध कार्य अनुभव के आधार पर किया गया। गौरतलब है कि अब तक संतोष सतपति प्रभारी सीएमडी के रूप में कार्यरत थे। उनके कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लंबित थे, खासकर जादूगोड़ा यूसीआईएल कॉलोनी के सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्य रुके हुए थे। स्थायी सीएमडी की कमी के कारण कंपनी के कार्यों की गति भी प्रभावित हो रही थी। आनंद राव के नेतृत्व में अब कंपनी के कार्यों में तेजी और प्रगति की उम्मीद है।

Share This Article