Jamshedpur :वाहन जांच अभियान, 8 जब्त, 10 वाहनों पर लगा 57 हजार जुर्माना

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: साकची, बिस्टुपुर और जुगसलाई में ऑटो, बस के वाहनों के कागजातों की जांच के लिए अभियान चलाया गया। मोटर यान निरीक्षक सूरज हेंब्रम के नेतृत्व में चलाये गए जांच अभियान में आठ वाहनों को जब्त किया गया। जिसमें दो 407 वाहन और छह ऑटो शामिल है। इन सभी वाहनों के कागजात जांच के दौरान फेल मिले। पांच वाहनों को जुगसलाई और तीन वाहनों को साकची थाने में जब्त कर रखा गया है। जबकि 10 वाहनों पर ऑनलाइन लगभग 57000 जुर्माना लगाया गया। जांच के दौरान वाहनों के फिटनेस परमिट, इंश्योरेंस, प्रदूषण, टैक्स आदि कागजातों की साधनता से जांच की गई।

मोटरयान निरीक्षक ने सभी वाहन मालिकों को ऑनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, टैक्स फिटनेस, प्रदूषण, इंश्योरेंस जैसे तमाम कागजात अपडेट रखने और बस और ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए ड्रेस कोड में ही वाहनों का परिचालन करने को कहा है अन्यथा जांच के दौरान कागजात अपडेट नहीं होने और ड्रेस नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है।

Share This Article