डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सेल्स टैक्स भवन, सभागार जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा मतदान समाप्ति के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया। सभी आर.ओ इस अवसर पर मौजूद रहे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, पारदर्शी व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराया गया। उन्होने बताया कि संध्या 5 बजे तक जिला का मतदान प्रतिशत 64.78 % रहा। कई बूथों पर मतदाता 5 बजे तक कतारबद्ध थे। जिन्हें मतदान कराया जा रहा है। विधानसभावार देखें तो 44- बहरागोड़ा- 76.15%, 45- घाटशिला- 70.05%, 46- पोटका- 72.29%, 47- जुगसलाई- 64.53%, 48- जमशेदपुर पूर्वी- 56.72%, 49- जमशेदपुर पश्चिम- 55.95% प्रतिशत है।