गुप्त सूचना पर जामताड़ा पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई — 225 पेटी नकली विदेशी शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

KK Sagar
3 Min Read

जामताड़ा पुलिस ने देर रात अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह मोड़ के पास विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब जब्त की गई।

सूचना के अनुसार गोविंदपुर की ओर से एक DCM वाहन में बड़ी खेप बिहार भेजी जा रही थी और उसके साथ दो चारपहिया वाहन उसकी सुरक्षा में चल रहे थे। सूचना की पुष्टि होते ही एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर तत्काल छापेमारी का आदेश दिया।

जांच के दौरान तीन वाहन पकड़े गए

गोविंदपुर–साहेबगंज मुख्य मार्ग पर वाहनों की तलाशी अभियान चलाया गया। जांच के दौरान WB-51C-5752 नंबर की DCM को रोका गया, जिसमें कुरकुरे की बोरियों के पीछे छिपाकर अवैध शराब की खेप भरी हुई थी।
वाहन से 210 पेटी नकली विदेशी शराब ROYAL STAGE और 78 पेटी स्पिरिट गैलन में भरी हुई पाई गई।

इसके अलावा स्कॉर्ट कर रही Hyundai Aura (JH09-AW-1734) से 8 पेटी और Swift (JH10-DC-4782) से 7 पेटी नकली शराब बरामद हुई। पुलिस ने तीनों वाहनों को जप्त कर लिया।

कुल 225 पेटी शराब — करोड़ों का मामला

पूरी कार्रवाई में कुल 225 पेटी नकली विदेशी शराब बरामद की गई, जिसमें —
🔹 5400 बोतल — लगभग 2025 लीटर विदेशी शराब
🔹 3120 लीटर स्पिरिट शामिल है।

बरामद शराब की सरकारी कीमत झारखंड में लगभग ₹15 लाख 95 हजार और बिहार में करीब ₹45 लाख आंकी गई है। यह कार्रवाई जिले में अब तक की सबसे बड़ी नकली शराब बरामदगी मानी जा रही है।

चार तस्कर गिरफ्तार — नकद, दस्तावेज और मोबाइल भी जब्त

पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया, जो सभी धनबाद जिले के रहने वाले हैं।
इनके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, ATM कार्ड, मोबाइल फोन और ₹33,000 नकद भी बरामद किया गया।

इन अधिकारियों की भूमिका रही महत्वपूर्ण

छापेमारी दल में शामिल —
▪ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी — विकास आनंद लागुरी
▪ पुलिस निरीक्षक — रविंद्र नाथ यादव
▪ नारायणपुर थाना के पदाधिकारी — अमर सिंह तापेय, साकेत प्रताप देव, रामकुमार सिंह
▪ तकनीकी शाखा — संतोष कुमार सिंह
▪ नारायणपुर थाना की गश्ती टीम

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....