जमुई -मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की राज्यस्तरीय विभागों की सघन समीक्षा : अधिकारीयों को दिए आवश्यक निर्देश

KK Sagar
2 Min Read

जमुई -मंगलवार, को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागों के कामकाज की प्रगति पर चर्चा हुई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में जमुई से जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने भाग लिया। वे NIC के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में मौजूद रहीं, जहाँ समीक्षा में शामिल विभागों के कार्यालय प्रमुख भी उपस्थित थे। जानकारी हो कि मुख्य सचिव प्रत्येक महीने के मंगलवार को अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित करते हैं।

इस बार समीक्षा में ग्रामीण विकास विभाग (महिला संवाद), शहरी विकास एवं आवास विभाग (नगर संवाद), अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग (डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान), खान एवं भूतत्व विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, गृह विभाग, खेल, सामान्य प्रशासन, बीपीएसएमएस (एचआरएमएस), विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा, वित्त, विधि, सूचना एवं जनसंपर्क, मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन, परिवहन, वाणिज्य कर, कला-संस्कृति एवं युवा तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने जिले में चल रही योजनाओं और कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सभी जिलों से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने आपसी समन्वय बनाकर कार्य को गति देने और सरकारी योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लागू करने का आदेश दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....