जमुई जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव: गोपाल बरनवाल अध्यक्ष, पवन केसरी कोषाध्यक्ष, रजनीशेखर झा बने सचिव

KK Sagar
1 Min Read

झाझा (जमुई), 3 अगस्त 2025 — जमुई जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव आज रविवार को पुरानी बाजार गांधी चौक स्थित बरनवाल धर्मशाला में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

इस चुनाव में गोपाल प्रसाद बरनवाल को अध्यक्ष पद के लिए तथा पवन केसरी को कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया।

वहीं, सचिव पद के लिए मुकाबला रजनीशेखर झा (पिंटू झा) और घनश्याम गुप्ता के बीच हुआ, जिसमें कुल 172 मत डाले गए।

मतगणना के अनुसार, पिंटू झा को 139 वोट प्राप्त हुए, जबकि घनश्याम गुप्ता को 31 वोट मिले। 2 मत अमान्य घोषित किए गए। इस प्रकार पिंटू झा ने 108 मतों के भारी अंतर से सचिव पद पर जीत हासिल की।

चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ ही चेंबर परिसर में खुशी का माहौल देखा गया। विजयी उम्मीदवारों को समर्थकों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर बधाई दी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....