जमुई। आज़ादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने की कड़ी में जिला मजिस्ट्रेट नवीन ने जमुई के पत्रकारों और लेखकों को एक नई सौगात दी। सूचना भवन परिसर में बने नव-निर्मित प्रेस क्लब भवन का ताला खोलकर इसे यहां के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को समर्पित कर दिया गया।

डीएम ने कहा कि यह प्रेस क्लब पत्रकारों को एक-दूसरे से जुड़ने, जानकारी साझा करने और कार्य में गुणवत्ता बढ़ाने का मंच देगा। यहां प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित होंगे, जो उनके कौशल और ज्ञान को निखारेंगे। साथ ही यह मंच सामाजिक मुद्दों को उजागर करने और सकारात्मक बदलाव की दिशा में प्रेरित करेगा।
प्रेस क्लब विपरीत परिस्थितियों में पत्रकारों को कानूनी और भावनात्मक सहयोग भी प्रदान करेगा। जमुई में इसका गठन पत्रकार बिरादरी के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है, जो उनके पेशे को मजबूत और एकजुट करेगा।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने क्लब से जुड़ी कुछ समस्याएं डीएम के समक्ष रखीं और समाधान की मांग की। इस पर डीएम ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एडीएम रविकांत सिन्हा, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भानू प्रकाश, डॉ. निरंजन कुमार, मुरली दीक्षित, अरविंद कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, हेमंत सक्सेना, भूपेंद्र सिन्हा, राजीव कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार झाझा, पंकज कुमार मिश्रा, लक्की जी, राजीव रंजन उर्फ पिंटू जी समेत कई लोग मौजूद रहे।