बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान बसेरा टू के तहत भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने की दिशा में विशेष पहल की जा रही है। इसी क्रम में जमुई समाहरणालय के संवाद कक्ष में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिले के सभी अंचलों के भूमिहीन परिवारों को बंदोबस्त पर्चा सौंपा गया।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं को भी लाभ मिला, जिससे महिला सशक्तिकरण की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली। पर्चा पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी दस अंचलों के भूमिहीन परिवारों को पर्चा के माध्यम से जमीन उपलब्ध कराई गई है। अब लाभार्थी स्थाई रूप से अपना आशियाना बना सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिन परिवारों को अभी जमीन नहीं मिली है, उन्हें चिन्हित कर जल्द ही जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। यह अभियान चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ता रहेगा।
भूमिहीन परिवार चाहें तो अपने अंचल कार्यालय में स्वयं आवेदन देकर भी भूखंड के लिए प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

इस अवसर पर महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने और समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया गया। विधायक दामोदर रावत ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों के कार्यों की सराहना की और उनके दायित्व निर्वहन के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।
समारोह में डीडीसी, एसडीएम, डीपीआरओ, डीसीएलआर, नजारत उप समाहर्ता, जमुई सदर व खैरा अंचल के सीओ समेत अभियान से जुड़े कई अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित रहे।