जमुई पुलिस ने बीते 24 घंटों में विभिन्न मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन गिरफ्तारियों में हत्या के 2 अभियुक्त और चोरी के 1 अभियुक्त शामिल हैं।
इसके अलावा, पुलिस ने विभिन्न मामलों में 6 जमानतीय और 6 अजमानतीय वारंटों का निष्पादन किया, जबकि 2 कुर्की आदेशों को भी पूरा किया गया।
शराब के खिलाफ कार्रवाई
शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 20 लीटर देशी शराब और 54 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
वाहन जांच में वसूली
पुलिस ने सड़कों पर सख्ती दिखाते हुए वाहन जांच अभियान चलाया, जिसमें 33 चालान किए गए और कुल 39,000 रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूले गए।
अन्य बरामदगी
पुलिस ने इस कार्रवाई में 1 मोटरसाइकिल और 1 मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
जमुई पुलिस ने नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि अपराध और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।