HomeबिहारJAMUIजमुई पुलिस और STF की बड़ी कामयाबी, 25 हजार इनामी अपराधी मुन्ना...

जमुई पुलिस और STF की बड़ी कामयाबी, 25 हजार इनामी अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार

जमुई: जिले की पुलिस और विशेष कार्यबल (STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर मामलों में वांछित 25 हजार रुपये इनामी कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुन्ना यादव पर जमुई के चंद्रदीप, लछुआड़ और सिकंदरा थाना में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और डकैती के कुल चार मामले दर्ज हैं। इसके अलावा लखीसराय जिले के हलसी थाना में भी उस पर दो मामले दर्ज हैं। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए बिहार सरकार ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई थी। DIU की सूचना पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के धधौर गांव के पास से मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने बताया कि पूर्व में इस गिरोह के आठ अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, और मुन्ना यादव की गिरफ्तारी के साथ ही इस गिरोह का सफाया हो गया है।

छापेमारी टीम में एसडीपीओ सतीश सुमन, सिकंदरा थाना प्रभारी लाल बहादुर सिंह, STF और DIU के जवान शामिल थे। पुलिसिया दबिश से अब न सिर्फ जमुई, बल्कि आसपास के जिलों में भी अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!