जमुई जिले में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। आज दिनांक 22-05-25 को मलयपुर थाना द्वारा DIU टीम के सहयोग से पतोना-दौलतपुर घाट पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई के दौरान अवैध बालू खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर डाला पकड़े गए, जिनमें से एक बालू से लदा हुआ था।
पुलिस ने मौके से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ऐसे अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।