जापान में शुक्रवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.7 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है। यह झटका स्थानीय समयानुसार सुबह 08:14 बजे आया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 10.7 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

