जसीडीह को मिला रेलवे पार्सल प्रमंडलीय कार्यालय का दर्जा, डाक विभाग ने जारी की अधिसूचना

0
180

डाक विभाग ने गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की अनुशंसा पर जसीडीह को रेलवे पार्सल प्रमंडलीय कार्यालय के रूप में स्वीकृति दे दी है। इसके लिए डाक विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। अब जसीडीह स्टेशन स्थित आरएसएम कार्यालय में साहिबगंज आरएसएम को समायोजित कर दिया गया है। इससे जसीडीह अब पार्सल हब के रूप में कार्य करेगा।

जसीडीह की कनेक्टिविटी से होगा पार्सल वितरण में सुधार

डॉ. निशिकांत दुबे ने बताया कि संताल परगना प्रमंडल में जसीडीह स्टेशन से सबसे अधिक ट्रेनों का परिचालन होता है, जिससे पार्सल वितरण में सुधार होगा। उन्होंने डाक विभाग को निर्देश दिया था कि जसीडीह में पार्सल हब बनाया जाए ताकि समय पर पार्सल लोगों तक पहुंच सके। वर्तमान में, साहिबगंज में पार्सल हावड़ा से मंगाया जाता है, लेकिन वहां से पाकुड़, दुमका और गोड्डा जिलों में समय पर पार्सल नहीं पहुंच पाता। जसीडीह स्टेशन की बेहतर कनेक्टिविटी के कारण पार्सल अब समय पर पहुंच सकेगा और सभी जिलों में डाक घरों तक सीधे पहुंच सकेगा।

नवंबर 2023 में भवन निर्माण की सैद्धांतिक मंजूरी

डॉ. दुबे ने बताया कि जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में डाक विभाग ने नवंबर 2023 में भवन निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है। भवन निर्माण से पार्सल की क्षमता बढ़ेगी और पार्सल सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी: संताल परगना बनेगा डाक विभाग का केंद्र बिंदु

डॉ. निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत संताल परगना क्षेत्र डाक विभाग का केंद्र बिंदु बनेगा। उन्होंने बताया कि सारवां, मधुपुर, महगामा और जरमुंडी में नए डाक विभाग के भवन बनाए जाएंगे। इसके अलावा, रिखिया में एक म्यूज़ियम भी स्थापित किया जाएगा, जो क्षेत्र के विकास और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देगा।