जैक की ओर से अब तक आठवीं बोर्ड को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। जबकि जेसीईआरटी ने एक महीना पहले ही 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों का रिड्यूस सिलेबस और परीक्षा को लेकर कई गाइडलाइन जारी कर चुकी है , लेकिन अभी तक जिलों को आठवीं बोर्ड को लेकर कोई भी दिशा निर्देश या जानकारी नहीं दी गई है।वहीं दूसरी ओर आठवीं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगस्त सितंबर में ही शुरू कर दी जाती है जिसे लेकर भी अभी शिक्षा विभाग के पास कोई जानकारी नहीं है।
पिछले वर्ष हुए थे छात्र प्रमोट:
पिछले वर्ष की 10वीं 12वीं के अलावा आठवीं नौवीं और 11वीं की परीक्षा भी नहीं हुई थी तीनों कक्षा के छात्र को उनके पिछले कक्षा के आधार पर प्रमोट कर दिया गया था। लेकिन अगर इस तरह आठवीं बोर्ड को लेकर ऐसी कोई स्थिति बनती है तो विभाग के पास छात्रों को प्रमोट करने का कोई भी आधार नहीं होगा। कोविड-19 रन पिछले 2000 सालों में छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित रही है सरकारी स्कूल इससे ज्यादा प्रभावित हुआ है प्राइवेट स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास के माध्यम से थोड़ी बहुत पढ़ाई की भरपाई तो कर ली थी।लेकिन सरकारी स्कूलों के 60% छात्र साधनों के अभाव में ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रह गए है। हालांकि अब जब भी स्कूल खुल गए हैं तो सभी स्कूलों में जेसीईआरटी द्वारा जारी प्रश्न पत्र के माध्यम से मासिक टेस्ट लिया जा रहा है जिसे अब तक मूल्यांकन का आधार माना जा रहा है।