मिरर मीडिया : 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी अब विपक्षी दलों में दिखने लगी है। विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटी बिहार की जदयू पार्टी लगातार कई दलों से भेंट कर भाजपा को मात देने के लिए मजबूत सेना तैयार कर रही है। वहीं इसी क्रम में मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने JMM के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की।

रांची में हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद ललन सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन जी से मुलाकात हुई, जिसमें केंद्र की जनविरोधी सरकार के विरुद्ध मजबूत विपक्षी एकजुटता हेतु सार्थक चर्चा हुई।
वहीं हेमंत ने कहा कि आज आवास में जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और माननीय लोकसभा सांसद आदरणीय श्री ललन सिंह जी से मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई।
हालांकि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इस मुलाक़ात के राजनीति मायने हैं जो साफ तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाजपा विरोधी गठबंधन की ओर इशारा कर रही है। हालांकि चर्चा ये भी है कि जल्द ही नीतीश कुमार की मुलाकात झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन से हो सकती है।
गौरतलब है कि विपक्ष को एकजुट करने में जुटे नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाक़ात कर चुके है।