हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 24 कूद मोहल्ले में शुक्रवार को दिनदहाड़े बड़ी चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। चोरों ने स्थानीय महिला मंडल अध्यक्ष किरण देवी के घर को निशाना बनाते हुए करीब 25 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और 10 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। चोरी हुए जेवरों में उनकी नई-नवेली बहू को शादी में मिले नए और अनछुए गहने भी शामिल हैं।
सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 के बीच घर खाली, चोरों ने उठाया फायदा
यह घर तरुण सिंह, पिता मटुकधारी सिंह का है, जो मूल रूप से टाटीझरिया के दूधमनिया गांव के रहने वाले और पेशे से किसान हैं। घटना उस समय हुई जब किरण देवी महिला मंडल के कार्य से मायके गई थीं और घर के अन्य सदस्य भी बाहर थे। करीब छह घंटे तक घर खाली रहने का फायदा उठाते हुए चोरों ने पूरी योजना के साथ अलमारी तोड़ी और सामान लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही कटकमदाग थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि टीम को जांच में लगाया गया है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मोहल्ले में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से दहशत
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में हजारीबाग शहर और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। वार्ड 24 के लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात की गश्त बढ़ाने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
पीड़ित परिवार ने भी प्रशासन से चोरों की जल्द गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है।

