HomeधनबादDhanbadJGGLCCE 2023: 74 केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हुई...

JGGLCCE 2023: 74 केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हुई परीक्षा, कोई गड़बड़ी नहीं, रविवार को फिर होगी परीक्षा

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JGGLCCE) 2023 जिले के सभी 74 केंद्रों पर कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हुई। यह जानकारी उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पहले दिन की तीनों शिफ्ट की परीक्षा के सफल समापन के बाद पत्रकार वार्ता में दी।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए परीक्षाओं का संचालन किया गया। किसी भी केंद्र से कदाचार या विधि व्यवस्था के उल्लंघन की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने परीक्षा अवधि के दौरान विभिन्न केंद्रों और जिला कोषागार का निरीक्षण किया और सभी जगह व्यवस्था शांतिपूर्ण पाई गई।

परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के बारे में बताते हुए उपायुक्त ने कहा कि धनबाद जिले में 28116 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना थी, जिसमें से प्रथम और द्वितीय शिफ्ट में 8678 तथा तृतीय शिफ्ट में 8656 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 74 मजिस्ट्रेट, 82 सेंटर ऑब्जर्वर, 41 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 8 फ्लाइंग स्क्वॉड और 540 से अधिक पुलिस बल तैनात किए गए थे।

रविवार को फिर होगी परीक्षा:

उपायुक्त ने यह भी जानकारी दी कि रविवार, 22 सितंबर को जिले के 74 केंद्रों पर अगली परीक्षा आयोजित की जाएगी, और इसे भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। परीक्षार्थियों की सख्ती से तलाशी ली गई और सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर लगाए गए थे, जिससे परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण रही।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिले के सभी होटलों, धर्मशालाओं और लॉज में नियमित जांच अभियान चलाया गया, ताकि किसी भी संभावित बाधा उत्पन्न करने वालों की पहचान की जा सके। इसके अलावा, “झारखंड प्रतियोगी परीक्षा अधिनियम, 2023” से संबंधित पंपलेट और पोस्टर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, लॉज और होटलों के आसपास लगाए गए थे, जिससे कदाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि रविवार को होने वाली परीक्षा भी शनिवार की तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी।

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कंट्रोल रूम सुबह 5:30 से रहा सक्रिय, कल भी रहेगा कार्यरत:

JGGLCCE परीक्षा को लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जो शनिवार सुबह 5:30 बजे से पूरी तरह से कार्यरत रहा।

कंट्रोल रूम की स्थापना अनुमंडल कार्यालय के सामने की गई, जहां अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक को इसका वरीय प्रभार सौंपा गया था। वहीं, कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर ने कंट्रोल रूम के संचालन की जिम्मेदारी संभाली।

कंट्रोल रूम न केवल परीक्षा के दौरान सक्रिय रहा, बल्कि परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित ट्रेजरी तक पहुंचाने की भी जिम्मेदारी निभाई। रविवार को भी यह कंट्रोल रूम सुबह 5:30 बजे से कार्यरत रहेगा, ताकि परीक्षा के अगले चरण को भी सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular