झाझा (जमुई)। झाझा थाना क्षेत्र के ग्राम तेलियाडीह में हुए अपहरण मामले का पुलिस ने महज 48 घंटे में सफल उद्भेदन कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त उज्ज्वल रंग का मारुति स्विफ्ट डिजायर (BR06BX0858) और एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
मामला
25 अगस्त 2025 की रात लगभग 8:10 बजे ग्राम तेलियाडीह निवासी देवाशीष गांगुली अपने रिश्तेदार सहदेव यादव के घर से दूध लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही झाझा थाना कांड संख्या-416/25 दर्ज की गई।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, जमुई के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर तत्परता से छापेमारी कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की। पुलिस ने महज 6 घंटे में अपहृत को सुरक्षित बरामद कर लिया और 48 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- मनीष कुमार, पिता – दिलीप यादव, साकिन – छापा धपरी, थाना – झाझा, जिला – जमुई।
- अजीत कुमार, पिता – उदित यादव, साकिन – छापा धपरी, थाना – झाझा, जिला – जमुई।
- सूरज कुमार, पिता – शंकर राम, साकिन – नजरी, थाना – लक्ष्मीपुर, जिला – जमुई।
बरामदगी
उजला रंग का मारुति स्विफ्ट डिजायर (BR06BX0858)
एक मोटरसाइकिल