Homeधनबादआपसी रंजिश में की गई थी झरिया टायर शोरूम मालिक रंजीत साव...

आपसी रंजिश में की गई थी झरिया टायर शोरूम मालिक रंजीत साव की हत्या : पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए आर्म्स के साथ दो को किया गिराफ्तार

मिरर मीडिया धनबाद : झरिया थाना क्षेत्र के भागा निवासी एमआरएफ टायर दुकान के संचालक रंजीत साव की हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है एवम इस मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। हत्या का कारण आपसी रंजिश थी। रंजीत साव को विगत 29 अप्रैल की शाम अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मारी थी।

वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि झरिया के टायर शोरूम के मालिक रंजीत साव हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त हुमायूं खान व सद्दाम ने मिलकर धनबाद जेल में प्लानिंग कर इस काण्ड को बाहर के शूटरों द्वारा अंजाम दिया था। जबकि यह पूरी घटना आपसी रंजिश को लेकर किया गया था।

विजय गर्ग, भोलू यादव, हुमायूं खान व सद्दाम ने मिलकर प्लानिंग कर इस काण्ड को बाहर के शूटरों द्वारा अंजाम दिलवाया। भोलू यादव व विजय गर्ग चावल कारोबारी हैं। इस मामले में विजय गर्ग व हुमायूं को गिरफ्तार कर लिया गया है। भोलू व सद्दाम पहले से ही जेल में है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular