HomeJharkhand NewsJharkhand: आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में तेज़ी, 980 आवेदन निपटाए गए,...

Jharkhand: आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में तेज़ी, 980 आवेदन निपटाए गए, 265 पर काम जारी

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: झारखण्ड सरकार द्वारा आयोजित “आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को 980 आवेदनों का निष्पादन किया गया। इस दौरान कुल 6731 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से फोकस स्कीम के 4289 आवेदनों में से 170 तथा बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के 1333 आवेदनों में से 114 का निष्पादन किया गया। साथ ही 595 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। शिविरों में विभिन्न प्रकार की 101 शिकायतों का ऑन द स्पॉट निवारण किया गया। इसके अलावा, 265 आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में हैं।

फोकस स्कीम में विभिन्न योजनाओं के आवेदन:

राज्य सरकार की फोकस स्कीम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 256, अबुआ आवास योजना के 3467, सर्वजन पेंशन के 274, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 166, जाति प्रमाण पत्र के 51, आवासीय प्रमाण पत्र के 46 और आय प्रमाण पत्र के 29 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से सर्वजन पेंशन के 68, जाति प्रमाण पत्र के 26, आवासीय प्रमाण पत्र के 23 और आय प्रमाण पत्र के 21 आवेदनों का निष्पादन किया गया।

बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम में आवेदनों की स्थिति:

बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के अंतर्गत वृद्धा पेंशन के 65, विधवा पेंशन के 12, दिव्यांगजन पेंशन के 11, आयुष्मान कार्ड वितरण के 30 और 1122 अन्य आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से विभिन्न पेंशन योजनाओं के 33 और 81 अन्य आवेदनों का निष्पादन किया गया।

शिकायत निवारण और परिसंपत्ति वितरण:

शिविरों में शिकायत निवारण के तहत राजस्व अभिलेखों में सुधार के 31, आय प्रमाण पत्र के 9, आधार कार्ड में संशोधन के 97, राशन कार्ड में संशोधन के 344 और बिजली से संबंधित 17 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से आय प्रमाण पत्र के 9, आधार कार्ड में संशोधन के 45 और राशन कार्ड में संशोधन के 47 आवेदनों का निवारण ऑन द स्पॉट किया गया।

इसके अलावा, शिविर के दौरान 595 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया, जिससे लाभुकों को सीधा लाभ प्राप्त हुआ।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular