डिजिटल डेस्क, मिरर मीडिया : Jharkhand Assembly Election उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि स्थल परिवर्तन में मतदान केंद्रों की दूरी, जर्जर भवन, आने जाने के रास्ते संकीर्ण, अधिक मतदाता के कारण, कम मतदाता होने के कारण दूसरे बूथ में मर्ज, एएमएफ की सुविधा नही होने के कारण समेत विभिन्न कारणों को देखते हुए कई प्रस्ताव निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त हुए थे।
इस दौरान धनबाद जिला अंतर्गत 38-सिंदरी, 39-निरसा, 40-धनबाद, 41-झरिया, 42-टुंडी एवं 43-बाघमारा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के कुल 73 प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के 73 प्रस्ताव पर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि ने सहमति जताई। जिसे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड कार्यालय में भेजा जाएगा।
मौके पर निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा समेत राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें –
- झारखंड की सत्ता में हेमंत सोरेन की वापसी : तिसरी बार संभालेंगे झारखंड की कमान
- हाथरस की घटना पर अनुपमा सिंह ने यूपी और केंद्र की सरकार को घेरा, कहा- सरकारों को सरोकार नहीं, सिर्फ सरकार बनाने की चिंता
- टनकुप्पा-पहाड़पुर-गुरपा रेलखंड पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग सिस्टम चालू
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।