HomeJharkhand NewsJharkhand ATS की टीम दिल्ली में मौजूद : गिरफ्तार आतंकियों से NIA...

Jharkhand ATS की टीम दिल्ली में मौजूद : गिरफ्तार आतंकियों से NIA के साथ कर रही है पूछताछ

Jharkhand में ATS की टीम द्वारा छापेमारी के बाद अलकायदा कनेक्शन का सच सामने निकलकर आ गया है। झारखण्ड से गिरफ्तार आतंकियों से केंद्रीय खुफिया एजेंसी IB की टीम व स्पेशल सेल के साथ संयुक्त तौर पर पूछताछ कर चुकी है। वहीं अब झारखंड ATS की टीम संदिग्ध गिरफ्तार आतंकियों से NIA के साथ पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ATS द्वारा झारखंड, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में सर्च ऑपरेशन चलाया था जिसमें आतंकवादी संगठन अलकायदा के सहयोगी संस्था से जुड़े होने का ख़ुलासा किया था। वहीं जांच में कई राज्यों के तार जुड़े होने की भी चर्चा है। लिहाजा जांच का दायरा अब बढ़ाया जा रहा है।

Jharkhand से अलकायदा के तार जुड़े होने के साथ अब जांच भी तेज हो गई है। ATS की छापेमारी के बाद ED नें भी जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि अलकायदा से कनेक्शन मामले में jharkhand से 5 आरोपियों की गिरफ़्तारी की गई है वहीं सभी से दिल्ली में पूछताछ की जा रही है।

दिल्ली के स्पेशल टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है। झारखण्ड से इश्तियाक की गिरफ़्तारी के बाद अब उसके आका की तलाश तेज कर दी गई है। खबर के अनुसार झारखंड से गिरफ्तार इश्तियाक के तार पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़ते हुए पाए गए हैं। बता दें कि जांच में डिजिटल एविडेंस पाए जाने के बाद अब इसकी फॉरेन्सिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

विदित हो कि राजस्थान से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद इसके तार झारखंड से भी जुड़े निकले। बताया जा रहा है कि इस पूरे कड़ी का मेन शख्स डॉक्टर इश्तियाक है। वहीं इश्तियाक और इसके साथ पकड़े गए सभी आरोपियों के मोबाइल से भी कई अहम जानकारी निकलकर सामने आई है। जिस तरह से राजस्थान के बाद झारखंड से अलकायदा कनेक्शन निकला है यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि अभी कई और राज्यों से इसके तार जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल यह जांच का विषय है और केंद्रीय एजेंसीयां जांच में जुट गई है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular