मिरर मीडिया : साइबर फ़्रॉड और फर्जी कॉल को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं को सतर्क करते हुए टोलफ्री नंबर जारी किया है। JBVNL ने उपभोक्ताओं को जागरूक और सुरक्षित का संदेश देते हुए आगाह किया है कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड अपने विद्युत उपभोक्ताओं से कभी भी बैंकिंग डिटेल्स जैसे खाता नंबर /डेबिट कार्ड नंबर/क्रेडिट कार्ड नंबर /cvv/पिन/ओटीपी/एक्सपायरी/दिनांक एवं इंटरनेट डिजिटल बैंकिंग की जानकारी नहीं मांगता है।

JBVNL अपने विद्युत उपभोक्ताओं को कभी भी विद्युत सम्बन्ध देने /विद्युत विचछेदन /विद्युत संबंध जोड़ने /नाम परिवर्तन /लोड परिवर्तन /परिसर परिवर्तन / पता सुधार / विपत्र भुगतान एवं सुधार /मोबाइल अथवा ईमेल अपडेशन एवं व्यक्तिगत बैंकिंग विवरणी इत्यादि देने हेतु कॉल/ एसएमएस/ ईमेल करने का अनुरोध नहीं करता है।
वहीं किसी भी तरह के फोन कॉल/ एसएमएस/ ईमेल के माध्यम से मांगे जाने पर JBVNL के सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यालय से तुरंत संपर्क करें।
टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर है… 1912
1800-123-8745
1800-345-6570