रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आज जारी कर दिया। इस वर्ष कुल 91.71% छात्र सफल हुए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है।
हजारीबाग की इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा गीतांजलि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 98.60% अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया है। वहीं रांची के उर्सुलाइन कॉन्वेंट की छात्रा तहरीन फातिमा ने 97.4% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर का खिताब अपने नाम किया।
बोर्ड के अध्यक्ष ने टॉप करने वाले छात्रों को बधाई दी और सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।