रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने उन परीक्षाओं की पुनर्निर्धारित तिथियाँ जारी कर दी हैं, जो पूर्व में रद्द कर दी गई थीं। जानकारी के अनुसार, 18 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में आयोजित हिंदी (कोर्स A और कोर्स B) परीक्षा तथा 20 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान (Science) की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।
अब झारखंड बोर्ड ने नई तारीखों की घोषणा करते हुए बताया है कि हिंदी (Hindi A और Hindi B) की परीक्षा 7 मार्च 2025, दिन शुक्रवार को होगी, जबकि विज्ञान (Science) की परीक्षा 8 मार्च 2025, दिन शनिवार को आयोजित की जाएगी।
बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे नई तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी करें और आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।