HomeJharkhand NewsJharkhand मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की भेंट चढ़ा बच्चों की पढ़ाई :...

Jharkhand मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की भेंट चढ़ा बच्चों की पढ़ाई : बसों को लेने से रांची के अधिकांश स्कूल बंद

Jharkhand में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना पर अब सियासत तेज हो गई है। दरअसल बुधवार को रॉंची में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर आज अधिकांश निजी स्कूलों को बंद रखा गया है यानी सरकारी कार्यक्रम में निजी स्कूलों पर असर हो रहा है। कारण ये है कि ज्यादातर स्कूलों के बसों से रांची के नामकुम में हो रहें मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना कार्यक्रम में लाभुकों को लें जाया जा रहा है।

बता दें कि ये विगत तीसरी बार है जब ऐसे सरकारी और राजनीति कार्यक्रम को लेकर स्कूलों की पढ़ाई पर असर देखा जा रहा है। विदित रहें कि इससे पहले 21 अगस्त को भारत बंद के दौरान जबकि दूसरी बार युवा आक्रोश रैली की वज़ह से बच्चों की पढ़ाई बाधित रही थी।

जानकारी के अनुसार करीब 2 हजार बसों को जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है। दक्षिणी छोटा नागपुर के लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की राशि वितरित करनी है जिसे लेकर इन लाभुकों को लाने के लिए इन सारे बसों को उपयोग में लाया जा रहा है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular