Jharkhand मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की पहली क़िस्त जारी : 57120 महिला लाभार्थियों के बैंक खाते में मिला एक-एक हजार रूपये

KK Sagar
2 Min Read

Jharkhand में CM हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की शुरुआत कर दी है। बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पाकुड़ जिले में योजना का शुभारंभ करते हुए 57120 महिला लाभार्थियों को एक-एक हजार रु. की पहली किस्त सीधा उनके बैंक खाते में भेजी।

Jharkhand में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की शुरुआत
Jharkhand में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की शुरुआत

इस बाबत मुख्यमंत्री ने शुभकामनायें देते हुए एक्स पर लिखा है पाकुड़ ज़िले में झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) कार्यक्रम में बहनों को सम्मान राशि वितरित करने का परम सौभाग्य मिला। इस ऐतिहासिक योजना के शुभारंभ के अवसर पर राज्य की मेरी लाखों बहनों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएँ और जोहार।

आगे उन्होंने लिखा है कि एक नए युग का सूर्योदय हुआ है आज। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) की पहली किश्त हमारी बहनों के खातों में पहुंच गई है। यह क्षण हमारे राज्य के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया है।

हर चमकती आंख, हर खिली मुस्कान इस बात का गवाह है कि हमारा संकल्प अब साकार हो रहा है। यह महज एक कदम है उस लंबी यात्रा का, जिसकी कल्पना हमने साथ मिलकर की थी।

यह योजना हमारी बहनों के जीवन में नवीन उमंग और उत्साह भर रही है। उनके सपनों को पंख लग गए हैं, और आत्मनिर्भरता की ओर उनका यह प्रथम कदम है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....