मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी की माता जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ। माता-पिता का नुकसान अपूरणीय है और दुख की इस घड़ी में, मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। उनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिले।
गौरतलब है कि 100 वर्ष कि उम्र में PM मोदी की माँ हीरा बाद का निधन सुबह 3:30 बजे हो गया। प्रधानमंत्री अहमदाबाद गांधीनगर पहुंचकर अपनी माँ को कंधा देते हुए अंतिम विदाई दी।