Jharkhand में लंबे समय से फरार चल रहा जमीन कारोबारी कमलेश कुमार की मुश्किलें अब और भी बढ़ने वाली है। बता दें कि ED ने जमीन घोटाला मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में ED की टीम बुधवार को जमीन कारोबारी कमलेश कुमार से जुड़े मामले में जांच के लिए रांची के कांके स्थित चामा गांव में दबिश दी है।
सूचना पाकर कांके स्थित चामा गांव में ED की टीम पहुंची
दरअसल ED को सूचना मिली थी कि कमलेश सिंह ने जबरन कई लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसी के मद्देनज़र ED ने छापेमारी के उद्देश्य से पहुंची है। पत्रकार से जमीन कारोबारी बना कमलेश के ठिकानों पर ED ने बीते दिनों छापा मारा था। जहां उनके आवास से 1 करोड़ रुपये कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे। वहीं कमलेश से पूछताछ के लिए ED कई बार उसे समन भेज चुकी है विगत दिनों भी ED ने कमलेश को चौथा समन भेजा था।
ED की रेड के बाद से चल रहा है फरार
विदित हो कि विगत 21 जून को ED की टीम ने उनके कांके स्थित आवास पर रेड मारी थी। जहां उनके ठिकानों से भारी मात्रा में कैश और 100 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके बाद उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए भी बुलाया गया लेकिन वह नहीं पहुंचा। हालांकि इस बीच यह भी चर्चा फैल गयी कि वह एक युवक के साथ स्कॉर्पियो से कोलकाता चला गया। फिर वहां से वह बैंकॉक चला गया। हालांकि जमीन कारोबारी कमलेश कुमार लंबे समय से फरार चल रहा है।