झारखंड में पहले चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक दल दूसरे चरण की तैयारी में जुट गए हैं। आगामी 20 नवंबर को राज्य की 38 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग होगी। लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को एक बड़ा झटका लगा है।
विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने छोड़ा जेएमएम, बीजेपी में हुए शामिल
लिट्टीपाड़ा से जेएमएम के विधायक दिनेश विलियम मरांडी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने मरांडी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
टिकट न मिलने से थे नाराज
जेएमएम ने इस बार दिनेश विलियम मरांडी को पार्टी का टिकट नहीं दिया था, जिसके चलते वह नाराज थे। पार्टी से असंतुष्ट मरांडी पिछले कुछ दिनों से जेएमएम विरोधी बयान दे रहे थे। इस पर पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा था। लेकिन उन्होंने नोटिस का जवाब देने के बजाय पार्टी छोड़ने का फैसला किया।
जेएमएम के लिए चुनावी चुनौती बढ़ी
दिनेश विलियम मरांडी का बीजेपी में जाना जेएमएम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। चुनाव के बीच उनके पाला बदलने से जेएमएम को लिट्टीपाड़ा सीट पर नुकसान हो सकता है। वहीं, बीजेपी ने इस घटनाक्रम को अपने पक्ष में महत्वपूर्ण बढ़त के रूप में देखा है।
झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है, और सभी पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव में जीत के लिए रणनीतियां तैयार करने में जुटी हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मरांडी के इस कदम का आगामी चुनाव परिणामों पर क्या असर पड़ेगा।