डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: अमित शाह ने रविवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब झारखंड की जनता को तय करना है कि वे कैसी सरकार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाकर कुशासन और भ्रष्टाचार का अंत करेगी। अमित शाह ने माटी, बेटी, और रोटी की सुरक्षा का वादा करते हुए कहा कि उनकी सरकार झारखंड की अस्मिता को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव
शाह ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बदलने के लिए नहीं है, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने के लिए है। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को यह तय करना होगा कि वे घुसपैठ से सुरक्षित झारखंड चाहते हैं या असुरक्षा से ग्रसित झारखंड। शाह ने कहा कि बीजेपी का नेतृत्व राज्य को एक ऐसी सुरक्षा प्रदान करेगा जिसमें झारखंड की अस्मिता को कोई खतरा न हो।
संकल्प पत्र में झारखंड के लोगों की उम्मीदें शामिल
शाह ने बताया कि बीजेपी का संकल्प पत्र करोड़ों झारखंडवासियों से संवाद कर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने सभी संकल्पों को पूरा करेगी और हेमंत सोरेन सरकार के दौरान ठप पड़ी योजनाओं को फिर से चालू करेगी। बीजेपी झारखंड में आदिवासियों की भूमि, बेटी, और रोटी की रक्षा का वादा करती है और घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।
झारखंड का निर्माण और संवारने का संकल्प
अमित शाह ने बताया कि झारखंड को बीजेपी ने ही संवारा है और इसे विकास के रास्ते पर ले जाने का भी कार्य बीजेपी ही करेगी। गरीब कल्याण, युवाओं के भविष्य और महिलाओं की सुरक्षा के संकल्प के साथ बीजेपी झारखंड में कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी है। शाह ने माटी-रोटी-बेटी को सुरक्षित करने का संकल्प लेते हुए कहा कि बीजेपी आदिवासियों की भूमि और उनकी अस्मिता की रक्षा का वादा करती है।
हेमंत सरकार ने योजनाओं को रोका
शाह ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने मोदी सरकार की विकास योजनाओं को ठप कर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंड के विकास, सुरक्षा, और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए काम करेगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा पिछड़ों के खिलाफ रही है, जबकि मोदी सरकार ने पिछड़ों को 27% आरक्षण देकर उन्हें सम्मान दिया है।
घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप
अमित शाह ने हेमंत सोरेन सरकार पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 29% और बलात्कार के मामलों में 42% की वृद्धि हुई है। शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन ने पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, परंतु अब वह आंकड़े नहीं दिखा पा रहे हैं।
बीजेपी के संकल्प पत्र के बड़े वादे
- गोगो दीदी योजना: प्रत्येक महिला को हर महीने 2100 रुपये
- फ्री गैस सिलेंडर: दिवाली और रक्षाबंधन पर मुफ्त
- पांच लाख रोजगार: पांच साल में रोजगार के नए अवसर
- 287500 सरकारी पदों पर भर्ती
- युवा रोजगार भत्ता: प्रत्येक युवा को 2000 रुपये प्रति माह
- हर गरीब को पक्का मकान: पांच साल में मकान निर्माण का वादा
- घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई: भूमि कब्जा मुक्त कराएंगे
- UCC लागू करने का प्रस्ताव: आदिवासियों को UCC से बाहर रखेंगे
- नए मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान: हर जिले में सुविधा
- कुशासन और करप्शन की जांच: जांच आयोग का गठन
- धान का समर्थन मूल्य: 3100 रुपये प्रति क्विंटल
- डायमंड क्वाड्रिलैटरल एक्सप्रेसवे: महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने की योजना
- जोहार झारखंड भवन: प्रमुख शहरों में झारखंड भवन का निर्माण
- MSP में अरहर और मड़ुआ शामिल: कृषि क्षेत्र को समर्थन
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।