डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान सोमवार शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा। ऐसे में सभी प्रत्याशी पूरी ताकत झोंकते हुए अंतिम समय में मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में जुट गए हैं। प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं और अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं।
दूसरे चरण में धनबाद विधानसभा की छह सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, जिस वजह से प्रत्याशियों ने अपने अभियान को और तेज कर दिया है। स्टार प्रचारकों की रैलियों और रोड शो के माध्यम से भी मतदाताओं तक अपनी पार्टी की नीतियों और योजनाओं को पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
बीजेपी ने झोंकी ताकत
वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने झारखंड चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कई राज्यों के मुख्यमंत्री झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रैलियां कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा सहित अन्य दिग्गज नेता भी लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब तक कई रैलियों को संबोधित कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने पार्टी की योजनाओं और विकास कार्यों को जनता के सामने रखा है।
महागठबंधन का प्रचार अभियान चरम पर
महागठबंधन की ओर से भी चुनाव प्रचार पूरे जोरों पर है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी झरिया सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ रैलियां की है। महागठबंधन के अन्य नेताओं ने भी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।
निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़ाई चुनावी दिलचस्पी
दूसरे चरण में 200 से अधिक निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। ये उम्मीदवार बड़ी पार्टियों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। जनता को लुभाने के लिए ये उम्मीदवार नए-नए वादे कर रहे हैं, जिससे चुनाव और भी दिलचस्प होता जा रहा है।
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जोरदार प्रचार और स्टार प्रचारकों की सक्रियता ने चुनावी माहौल को बेहद गर्म कर दिया है। अब देखना यह है कि किस पार्टी की रणनीति और मेहनत मतदाताओं को प्रभावित कर पाएगी।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।