मिरर मीडिया : जरमुंडी थाना इलाके भालकी पंचायत के भरतपुर गांव में मारुति कुमारी नाम की लड़की को उसके शादीशुदा प्रेमी राजेश राउत ने बीती रात पेट्रोल डालकर जला देने के मामले में निशिकांत दुबे ने झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर हमला किया है और चौतरफ़ा सवाल खड़े किये है। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए लिख है कि आज भालकी गॉंव पहुँचकर परिजन से मिलूँगा । आर्थिक सहयोग के साथ साथ भाजपा क़ानूनी लड़ाई भी लड़ेगी । संथालपरगना में बढ़ रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों व Grooming gang को बढ़ावा दे रहे झारखंड सरकार के कारनामों के कारण ही समाज में यह वहशियाना हरकत बढ़ रहा है।
झारखंड सरकार पंगु दिखती है। प्रशासन का इक़बाल ख़त्म हो गया है। नए क्रांति की आवश्यकता है जिसके कारण हमारी बहू बेटी बच्चे सुरक्षित रह पायेंगे।
गौरतलब है कि जरमुंडी थाना इलाके भालकी पंचायत के भरतपुर गांव में मारुति कुमारी नाम की लड़की को उसके शादीशुदा प्रेमी राजेश राउत ने बीती रात पेट्रोल डालकर जला दिया था। युवती को गंभीर हालत में दुमका से रांची स्थित रिम्स में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।