झारखण्ड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंडवासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने के लिए बड़ी पहल की है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों संग बैठक में चंपाई सोरेन ने आयुष्मान से वंचित राशनकार्ड धारियों के लिए 15 लाख तक के मुफ्त इलाज की घोषणा की है।
बता दें कि प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक कर रहें थे। इस दौरान CM ने अधिकारीयों को निर्देश दिये कि वे जल्द से जल्द रसोई गैस सब्सिडी योजना के लाभुकों का चयन करें ताकि झारखंड सरकार के कम दर पर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को गैस उपलब्ध कराने का उद्देश्य पूरा हो सके।
वहीं खाद्य आपूर्ति समीक्षा के दौरान उन्होंने इसका दायरा बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हरा कार्ड जारी करने का जो भी लक्ष्य निर्धारित है उसे जल्द ही पूरा किया जाए जबकि नए लाभुकों को इसमें जोड़ने का काम शीघ्रता से पूरा करें।
इसके साथ ही, सरकारी नर्सिंग स्कूल और कॉलेज में छात्र- छात्राओं की संख्या बढ़ाने, वहां पढ़ रहे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने तथा उनके प्लेसमेंट की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा, राज्य में चल रहे सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों को सुविधायुक्त बनाने, वहां स्वास्थ्य कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं पीपीपी मोड में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्देश दिया गया है।