मिरर मीडिया : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जिलों के दौरे के क्रम में आज धनबाद के टुंडी पहुंचेंगे। बता दें कि ग्रामीणों से संवाद और उनकी समस्याओं को जानने सड़क मार्ग से अबतक झारखंड के कई जिलों का दौरा कर चुके हैं।
इसी क्रम में टुंडी की जनता की समस्या सुनने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज टुंडी पहुंचेंगे। इस बाबत जन संवाद की तैयारी पूरी हो चुकी है। बता दें कि इस दौरान पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया जाना है जिसके बाद वे ग्रामीणों से जन संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उनकी प्रतिक्रिया लेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले 22 जून को झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल धनबाद परिसदन पहुँचे। जहां उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी संदीप सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह द्वारा पौधा एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को धनबाद परिसदन परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस दौरान राज्यपाल ने बताया कि पांच जिला क्रमशः पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा, जामताड़ा एवं धनबाद के सुदूरवर्ती गांव में जनता से संवाद करने हेतु उनकी सड़क मार्ग से यात्रा प्रारंभ हो गई है। उन्होंने कहा कि बहुत ही अल्पावधि में सड़क मार्ग से 19 जिलों का दौरा अब तक कर चुका हूं। वहां ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी प्रतिक्रियाओं से अवगत हुआ हूं।
एक तरफ लोगों ने सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की है। वहीं दूसरी तरफ अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया है। उनकी समस्याओं का निदान प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर बहाली के सवाल पर कहा कि विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर बहाली हेतु सरकार को एक लोक सेवा आयोग गठित करने को कहा है।