
रांची: कैबिनेट की बैठक आज प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई। झारखंड कैबिनेट की बैठक 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक के बाद झारखंड कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 14 प्रस्तावों की स्वीकृति मिली है। इसमें झारखंड में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के लिए सीएम के नेतृत्व में गठित कमेटी के स्पेन एवं स्वीडन यात्रा की स्वीकृति दी गई। जल संसाधन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय लिपिक के पदों पर नियुक्ति के लिए क्षेत्रीय लिपिक नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई।
झारखंड ग्रासरूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम को मंजूरी
झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में झारखंड ग्रासरूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत राज्यभर से 17,380 प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इसमें 10 हज़ार रुपये स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगासरकार की इस पहल का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल से लैस करना है, ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें। यह इंटर्नशिप स्कीम नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई है, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। खनन एवं विनिर्माण कार्य में डीजल के बल्क परचेज में मूल्य वर्धित कर में संशोधन की स्वीकृति दी गई। झारखंड राज्य के सरकारी शिक्षक संवर्ग के कुल पदों के प्रत्यर्पण से अतिरिक्त पद की स्वीकृति दी गई।
योजना की खास बातें
कुल 17,380 प्रशिक्षुओं का चयन
प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड दिया जाएगा
राज्य के युवा नवाचार और उद्यमिता में आगे बढ़ सकेंगे
स्थानीय स्तर पर कौशल विकास को मिलेगा बढ़ावा
एविएशन टर्बाइन पर वैट बढ़ कर 4% से हुआ 12%
झारखंड अवर सेवा शिक्षा संवर्ग के पदाधिकारियों को पदोन्नति की स्वीकृति दी गई। झारखंड मूल्यवर्धित कर के तहत एविएशन टर्बाइन पर वैट 4% से बढ़ा कर 12% किया गया। राज्य कर्मियों के स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों के क्लेम की राशि के दिशानिर्देश की स्वीकृति, इसमें प्रोत्साहन राशि से जुड़े नियमावली को स्वीकृति दी गई।
सरकारी अस्पतालों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिकतम Claim की राशि प्राप्त कर अस्पतालों के बेहतर प्रबंधन एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को Indian Public Health के मानक के अनुरूप करने के लिए ‘अस्पताल प्रबंधन हेतु मार्ग-निर्देश निर्गत करने की स्वीकृति दी गई।