महासंघ सड़क से लेकर सदन् तक जोरदार करेगा आंदोलन
मिरर मीडिया : BBMKU के अंगिभूत महाविद्यालय मे तत्काल प्रभाव से इंटरमीडिएट की शिक्षा समाप्त करने के निर्णय को वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को झारखंड अभिभावक महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह के नेतृत्व में कुलपति प्रोफेसर सुखदेव भोई से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।
इस बाबत महासंघ ने कहा कि हरेक स्तर पर कुलपति के इस निर्णय का विरोध करेगा और गरीब छात्रों के हित मे आंदोलन भी करेगा। वहीं अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कुलपति से वार्ता मे कहा कि कोयलांचल के लगभग पचीस हजार छात्रों के भविष्य के साथ कुलपति खेलवाड़ कर रहे है।
कुलपति के इस फरमान को लेकर छात्र से लेकर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ भी नाराज चल रहे है। अविलम्ब छात्र हित मे तुगलकी फरमान वापस लिया जाये वरना महासंघ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
महासचिव मनोज मिश्रा ने कहा कि कुलपति का ये आदेश अप्रत्यक्ष रूप से प्राइवेट इंटरमीडिएट कॉलेजो को लाभ पहुँचाने की मंशा को दर्शाता है।शिक्षा के अधिकार से गरीब एवं सामन्य छात्रों को वंचित करने के षड्यंत्र का विरोध हरेक स्तर पर महासंघ करेगा।
उपाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने कहा कि विनोद बिहारी महतो के नाम पर विश्वविद्यालय मे ही गरीब छात्रों के साथ कुलपति अन्याय कर रहे है। विनोद बाबू का नारा था पढ़ो और लड़ो लेकिन उनके ही नाम के यूनिवर्सिटी मे गरीब और सामान्य छात्रों को पढ़ने से रोका जा रहा है। झारखंड के अन्य विश्वविद्यालय मे इंटरमीडिएट के पढ़ाई को लेकर ऐसा कोई भी फरमान नहीं जारी हुआ है।
महासंघ ने कहा कि अगर कुलपति इस तुगलकी फरमान को अविलम्ब वापस नहीं लेते हैं तो महासंघ के पदाधिकारी जल्द ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री, धनबाद और गिरिडीह के सांसद कोयलांचल के विधायकों से मिलेंगे और ज्ञापन सौपेंगे। छात्र हित मे महासंघ सड़क से लेकर सदन् तक जोरदार आंदोलन करेगा।
प्रतिनिधिमंडल मे अध्य्क्ष पप्पू सिंह, महासचिव मनोज मिश्रा, उपाध्य्क्ष मुकेश पाण्डेय, उपाध्य्क्ष जग्गू महतो, मीडिया प्रभारी रतिलाल महतो, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार, अरविन्द सिंह, उत्तम महतो उपस्थित थे।