HomeधनबादDhanbad1992 में झरिया पटाखाकांड के बाद, अग्निकांड दूसरा सबसे बड़ा हादसा :...

1992 में झरिया पटाखाकांड के बाद, अग्निकांड दूसरा सबसे बड़ा हादसा : झारखंड हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान : गुरुवार को सुनवाई

मिरर मीडिया : धनबाद के जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार आग लग जाने की घटना में जलने और दम घुटने से 14 लोगों की जान चली गई। दस महिलाएं, दो बच्चियां, एक बच्चा और एक बुजुर्ग की मौत हुई है। वहीं 36 लोग जख्मी हुए हैं। जानकारी दे दें कि कुछ का पाटलीपुत्र नर्सिंग होम व कुछ का एसएनएमएमसीएच में इलाज चल रहा हैं। सभी खतरे से बाहर हैं।

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया है। इस मामले में अदालत ने गुरुवार को सुनवाई निर्धारित करते हुए महाधिवक्ता को कोर्ट में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। एक्टिंग चीफ जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने इस मामले में स्वत संज्ञान लिया है।

गौरतलब है कि दूसरी मंजिल के एक फ्लैट में दीया गिरने से भड़की आग ने इतने लोगों को लील लिया। जानकारी दे दें कि अपार्टमेंट में आवासीय के साथ व्यावसायिक केंद्र भी हैं। इसमें करीब 70 से 80 फ्लैट हैं।

विदित हो कि पिछले कुछ दिनों में अग्निकांड में 20 जिंदगी मौत के मुंह में समा गई। जबकि झरिया में 1992 में हुए पटाखाकांड के बाद ये दूसरी सबसे बड़ा अग्निकांड हादसा है। उस वक्त 29 लोगों की मौत हुई थी जबकि कल 14 लोगों की जान चली गई।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular