Homeराज्यJamshedpur Newsझारखंड मजदूर यूनियन ने जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट रेलवे ट्रैक को किया...

झारखंड मजदूर यूनियन ने जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट रेलवे ट्रैक को किया जाम, फ्लाईओवर बनाने व स्थानीयों को नौकरी देने की मांग को लेकर धरना

जमशेदपुर : झारखंड मजदूर यूनियन ने बुधवार सुबह जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट कंपनी के रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। इस्का असर कंपनी के अंदर जाने और बाहर आने वाली मालगाड़ी के आवागमन पर पड़ रहा है। दुलाल भुईयां के नेतृत्व में यूनियन के सदस्य जोजोबेडा पहुंचे और ट्रैक पर धरने पर बैठ गए।

जोजोबेड़ा रेलवे फाटक पर फ़्लाईओवर बनाने और टाटा न्यूवोको में स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता देने और अन्य मूलभूत सुविधा प्रदान करने की मांग को लेकर यह धरना किया जा रहा है। बता दें कि इस इलाकें के लोग सालों से जोजोबेड़ा फाटक पर ओवरब्रिज की मांग कर रहें है। यहां की आबादी काफी ज्यादा है। ओवरब्रिज नहीं होने से फाटक को बार-बार बंद कर दिया जाता है। जिससे लोगों को जाम की समस्या का सामना पड़ता है।

दुलाल भुईयां ने बताया कि जोजोबेडा में आज तक कोई फ्लाइओवर नही बना है जिससे ट्रेन के आवाजाही से फाटक को काफी देर तक बंद कर दिया जाता है। यह सड़क ग्रामीण क्षेत्र को शहर से जोड़ती है जिससे स्थानीय लोग आना जाना करते है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि कंपनी ओवरब्रिज का निर्माण करे और कंपनी में स्थानीय लोगों को नौकरी में 75 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करे। इसके अलावा स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधा प्रदान करे।

Most Popular