Table of Contents
Jharkhand में कांग्रेस 7 loksabha सीट पऱ ताल ठोक रही जिसमें तीन सीटों का ऐलान कर दिया है इसी के कांग्रेस Congress बाकी बचे 4 उम्मीदवार के नामों की घोषणा जल्द ही कर सकती है।
Dhanbad से अनुपमा सिंह को मिल सकता है टिकट
सूत्रों कि माने तो Dhanbad loksabha क्षेत्र से कांग्रेस अनुपमा सिंह को टिकट देकर मैदान में उतार सकती है। इसी के साथ BJP के प्रत्याशी ढुलू महतो को Dhanbad लोकसभा से टक्कर देने के लिए कांग्रेस आज अनुपमा सिंह के नाम का ऐलान कर सकती है। जबकि राँची से बन्ना गुप्ता को टिकट दे सकती है। वहीं चतरा से केएन त्रिपाठी, और गोड्डा से दीपिका पांडेय या प्रदीप यादव के नाम की चर्चा हो रही है।
चार सीटों पर जल्द ही करेगी आधिकारिक पुष्टि
बता दें कि अनुपमा सिंह जयमंगल सिंह उर्फ़ अनूप सिंह की पत्नी है। अनूप सिंह फिलहाल बैरमो से विधायक है। बताया जा रहा है कि अनुपमा सिंह सहित पार्टी के अंदर इन चारों सीटों को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन गई है। हालांकि यह कांग्रेस द्वारा आधिकारिक पुष्टि के बाद ही साफ होगा।
Jharkhand के 3 सीटों पर पहले ही कांग्रेस ने उतार दिया है प्रत्याशी
गौरतलब है कि कांग्रेस ने खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत, हजारीबाग से जेपी पटेल को लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाने की घोषणा पहले ही कर दी थी। वहीं आज रांची, चतरा, गोड्डा और धनबाद सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
- धनबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता: दुर्घटनाओं पर रोक के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन : एक्सपर्ट ने बताए 4 E मॉडल के लाभ
- Mohali Building Collapse: मोहाली में 10 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी, 18 घंटे से जारी जिंदगी बचाने की जंग
- बीसीसीएल महेशपुर खदान में चोरी का प्रयास करते पकड़ाया कोल कर्मी का पुत्र : तीन अन्य की तलाश जारी
- MP के शिवपुरी में अलाव से झोपड़ी में लगी आग, तीन लोग जिंदा जल गए
- बालू माफियाओं का आतंक : धनबाद ही नहीं पलामू में भी छापेमारी टीम पर किया जानलेवा हमला