
जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी रविवार की शाम जमशेदपुर पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए सदर अस्पताल और खासमहल स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। देर रात जब मंत्री सदर अस्पताल पहुंचे, तो सिविल सर्जन शाहिर पाल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने आईसीयू, पैथोलॉजी विभाग, दवा काउंटर, बच्चों का वार्ड समेत अस्पताल के सभी प्रमुख वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. अंसारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने साफ-सफाई, दवा उपलब्धता और डॉक्टरों की उपस्थिति जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो, अस्पताल की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। डॉ. अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है और इस तरह के निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।
Jharkhand News