झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, “अमेरिका कौन होता है सीजफायर की बात करने वाला, या भारत को व्यापार बंद करने की धमकी देने वाला? ट्रंप कौन हैं जो हमारे आंतरिक मामलों में बीच में आ रहे हैं?” उन्होंने सवाल उठाया कि जब देश के अंदरूनी मसले इतने संवेदनशील हैं, तो सीजफायर की घोषणा विदेश से क्यों हो रही है?
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभर में जनता के मन में अनेक सवाल हैं, और इन सवालों का जवाब देने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। सुप्रियो ने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए बताया कि 1962 के युद्ध के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के आग्रह पर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने संसद का विशेष सत्र बुलाया था।
“आज भी ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम की घटना पर वही परंपरा दोहराई जानी चाहिए। प्रधानमंत्री को सामने आकर देश की जनता को पूरी सच्चाई बतानी चाहिए,” उन्होंने कहा।