डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: मइयां सम्मान योजना को लेकर राज्य में छिड़ा सियासी बवाल: हेमंत सरकार की मइयां सम्मान योजना को लेकर झारखंड में सियासी सदगर्मी तेज है। आवेदन भरने में आ रही परेशानियों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है।
वहीं, भाजपा ने सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के दावे पर पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन के रिकार्ड पर ही प्रश्न चिन्ह लगा है। सरकार स्थानीय एवं नियोजन नीति नहीं बना पाई। 1932 का खतियान लागू नहीं कर पाई।
बिना तैयारी के मइयां सम्मान योजना लेकर आई है सरकार :भाजपा
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि बेरोजगारों को पांच हजार एवं सात हजार प्रति माह भत्ता नहीं मिला। किसी नई योजना के सफल कार्यान्वयन की उम्मीद करना बेमानी है। बिना तैयारी के सरकार मइयां सम्मान योजना लेकर आई। अधिकांश जगह सर्वर डाउन है।
प्रतुल शाहदेव ने दावा किया कि बिचौलिये हावी हैं और फॉर्म जमा नहीं हो पा रहा है। स्पष्ट दिख रहा है कि चुनाव को देखकर सरकार की हड़बड़ी ने बड़ी गड़बड़ी कर दी।
सरकार की नीति और नीयत में फर्क:अमर बाउरी
वहीं, झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सरकार की नीति और नीयत में फर्क है।
भाजपा अपनी घोषणाओं को जमीन पर उतारने में विश्वास करती है, जबकि राज्य सरकार केवल धोखा देती है। सिर्फ बैठकें करने का खेल चल रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने के प्रति पूरी तरह से उदासीन है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।