रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) का बहुप्रतीक्षित चुनाव 18 मई को आयोजित किया जाएगा। इस बार चुनाव में दो गुटों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा – एक ओर हैं अजयनाथ शाहदेव, और दूसरी ओर एसके बेहरा।
अजयनाथ शाहदेव गुट ने शुक्रवार को अपना मेनिफेस्टो जारी किया, जिसकी टैगलाइन है – “आवर मोटो – क्रिकेट फर्स्ट”। इस घोषणापत्र में राज्य में क्रिकेट के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही गई है। गुट ने घरेलू क्रिकेट के साथ ही स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने का वादा किया है।
इसके अतिरिक्त, मेनिफेस्टो में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिला स्तर पर नियमित लीग मैच आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।
इस चुनाव में अजयनाथ शाहदेव अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं, जबकि झारखंड के जाने-माने क्रिकेटर सौरभ तिवारी उपाध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर शाहबाज नदीम संयुक्त सचिव पद की दावेदारी कर रहे हैं।
JSCA चुनाव को लेकर क्रिकेट जगत में काफी उत्साह है, और माना जा रहा है कि इस बार का चुनाव संगठन की दिशा और भविष्य की योजनाओं को तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।